
दरअसल, व्यापारी मोती लाल जैन (73) जगदलपुर के रहने वाले हैं। मेन रोड पर ही अरिहंत ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 13 दिसंबर की रात करीब 11 बजे जगदलपुर पुराने बस स्टैंड (सिटी कोतवाली के पास) से मनीष बस (CG 07 CK 9691) में लोवर सीट एल-19 पर सवार होकर रायपुर जा रहे थे।
बैग में करीब 29 लाख 6 हजार रुपए कैश और 328 ग्राम चांदी के सिक्के रखे हुए थे। रात करीब 3:45 बजे बस कांकेर के पास नई मकड़ी ढाबा में रुकी। इसी दौरान वो टॉयलेट जाने के लिए बस से नीचे उतरे और अपना बैग सीट पर ही छोड़ दिया।
बैग में रखे थे चांदी के सिक्के
करीब 4-5 मिनट बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि बैग की चैन खुली हुई थी। जांच करने पर बैग के अंदर रखा सफेद रंग का थैला गायब मिला। इसमें चांदी के सिक्के और कैश थे। ऐसे में उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। हंगामे के बाद वारदात की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कारोबारी और लोगों से पूछताछ की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस यह जांच कर रही है कि चोरी बस के भीतर हुई या किसी बाहरी व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया।
ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट के किए गए वेरिफिकेशन
एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा का कहना है कि मनीष ट्रेवल्स की बस में वारदात को अंजाम दिया गया है। ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट के वेरिफिकेशन किए गए हैं। बस सवार यात्रियों से भी पूछताछ की गई है। पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।
ड्राइवर-हेल्पर और बाकी लोगों से पूछताछ की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बस में कोई बाहरी व्यक्ति घुसा था या चोरी को बस के भीतर मौजूद किसी यात्री ने अंजाम दिया है।