रायपुर में भूतपूर्व नवसैनिक ग्रुप द्वारा नेवी डे उत्सव का भव्य आयोजन

Chhattisgarh Crimesप्रेस विज्ञप्ति

 

 

रायपुर।

आज रायपुर में भूतपूर्व नवसैनिक ग्रुप द्वारा नेवी डे का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी श्री अनिल कुमार शर्मा जी तथा ईसीएचएस (ECHS) रायपुर के ओआईसी श्री अर्जित दास जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

यह आयोजन श्री अजय कुमार सिंह, श्री शिव कुमार सिंह, श्री विनय कुमार,अनीष मिश्रा एवं उनकी टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भूतपूर्व नौसैनिक अपने परिवारजनों के साथ उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम के दौरान भारतीय नौसेना के अद्वितीय पराक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। विशेष रूप से 1971 के युद्ध में नौसेना की ऐतिहासिक भूमिका को याद किया गया तथा देश के लिए बलिदान देने वाले नौसेना के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

 

इस अवसर पर बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसने कार्यक्रम को और भी गरिमामय बना दिया। आयोजन का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना, नौसेना के गौरवशाली इतिहास को स्मरण करना तथा पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को एक मंच पर एकत्रित करना रहा।

 

कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायी आयोजनों की निरंतरता की शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version