मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी टी.डी.मरकाम के नेतृत्व में की गई बड़ी कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimesतीन ट्रक समेत 16 लाख का अवैध धान किया जप्त।

पूरन मेश्राम/मैनपुर।

अवैध धान परिवहन के खिलाफ प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बड़ी सफलता हाथ लगी है। मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी डॉ तुलसीदास मरकाम एवं पायलीखंड थाना प्रभारी यदुराज ठाकुर के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम ने उड़ीसा से अवैध रूप से धान छत्तीसगढ़ में खपाने की साजिश को नाकाम कर दिया। जानकारी मिली कि आज मध्य रात्रि 24/12/2025 को उडी़सा की ओर से थाना जुगाड़ क्षेत्र में अवैध धान भर बिक्री करने के लिए परिवहन कर रहा है। सूचना तस्दीक पर पुलिस टीम रवाना हो कर घटना स्थल से अवैध धान भरा हुआ तीन ट्रक क्रमशः ट्रक क्रमांक CG 29 A 9002 में 535 कट्टा, ट्रक क्रमांक CG 04 PV 2651 में 360 कट्टा धान एवं ट्रक क्रमांक CG 04 JC 2711 में 400 कट्टा धान कुल 1295 कट्टा (582.75 कि्ंवटल) कीमती 18 लाख 06 हजार 525 रूपए का अवैध धान बिक्री हेतु परिवहन करते पाया गया। उक्त अवैध धान को समक्ष गवाहन के जप्त कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। धान के परिवहन एवं बिक्री करने के संबंध में वैध कागजात मांँगने पर किसी भी प्रकार का कागजात पेश नही करने पर अवैध धान परिवहन के संबंध में कार्यवाही कर संबंधित विभाग को सुपुर्द किया गया। अनुविभागीय अधिकारी डॉ तुलसीदास मरकाम ने कहा कि जिले में अवैध धान परिवहन के खिलाफ लगातार सख्त निगरानी रखी जा रही है, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एवं अवैध धान बिक्री एवं परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।