रोजगार की तलाश में पलायन कर गए सैकड़ो ग्रामीण 

Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes Chhattisgarh Crimes

विधायक जनक ध्रुव गांँव में पहुंँचकर लिया जायजा

 

मोटर साइकिल से दुर्गम ग्रामो तक पहुंँचे विधायक जनक ध्रुव ने चैपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं कई निर्माण कार्यो का किया घोषणा

 

स्तरहीन छात्रावास एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण पर जताई नराजगी कहा मामले की शिकायत किया जायेगा

 

पूरन मेश्राम/मैनपुर। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव मंगलवार को मैनपुर क्षेत्र के दुर्गम पहुंचविहीन संवेदनशील ग्रामो में मोटर साइकिल के माध्यम से पहुंचकर ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर समस्या सुनी और कई विकास निर्माण कार्यो की भूमिपूजन के साथ घोषणा भी किया। मोटर साइकिल से पहुंँचे विधायक जनक ध्रुव का ग्रामीणों ने फुलमाला आरती उतारकर आत्मीयता के साथ स्वागत किया। ग्राम तुहामेटा पहुंँचने पर बताया गया कि आश्रित ग्राम भालुकोना, कंवरआमा, नारीपानी एवं विकासखण्ड के कई विशेष पिछड़ी कमार जनजाति ग्रामो से सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण गांँव में कामकाज के अभाव में तथा रोजगार की तलाश में पलायन कर आंध्रप्रदेश चले गये है। विधायक जनक ध्रुव ने संवेदनशील क्षेत्र भालुकोना गांँव तक मोटर साइकिल से पहुंँच स्थितियो का जायजा लिया इस दौरान अधिकांश घरो में बुजुर्ग और बच्चो को छोड़कर माता पिता बड़े भाई बहन कामकाज के लिए रोजगार की तलाश में चले गये है जो जुलाई अगस्त से गये है अब तक नही लौटे है विधायक ने पलायन किये परिवारो से चर्चा किया और उनकी समस्याओ को सुना साथ ही पूरी स्थिति से जिला प्रशासन और राज्य सरकार को अवगत कराने की बात कही है।

 

करोड़ो के छात्रावास एवं आंगनबाड़ी भवन निर्माण में घटिया स्तरहीन कार्य पर भड़के विधायक

 

ग्राम जिड़ार में करोड़ो रूपये की लागत से छात्रावास भवन का निर्माण किया जा रहा है लेकिन निर्माण एजेंसी द्वारा कार्यस्थल पर कोई सूचना पटल नही लगाया गया है ओर कौन निर्माण तथा किस विभाग द्वारा यह कार्य किया जा रहा है कोई जानकारी उल्लेख नही है। संबंधित विभाग के सब इंजीनियर भी मौके पर मौजूद नही है बावजूद इसके निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता का कोई ध्यान नही रखा जा रहा है और न ही कोई जिम्मेदार व्यक्ति जानकारी देने के लिए उपलब्ध नही है और तो और पंचायत और गांँव वालो को भी मालूम नही है इस पर विधायक जनक ध्रुव ने जमकर नराजगी जताते हुए मामले की शिकायत उच्च स्तर पर करने की बात कही है साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है। इस दौरान भालुकोना में पिछले तीन वर्षो से निर्माण किये जा रहे आंगनबाड़ी भवन की घटिया गुणवत्ता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा करने पर विधायक जनक ध्रुव ने जमकर नराजगी जताई है।

 

उपस्वास्थ्य केन्द्र जिड़ार में दवा व सिरिन की कमी पर तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया

 

क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे विधायक जनक ध्रुव को तुहामेटा के ग्रामीणों ने बताया की राशन दुकान में बहुत ही कंकड़ पत्थरयुक्त चांवल वितरण किया जा रहा है जिस पर विधायक ने राशन दुकान का निरीक्षण किया और खाद्य विभाग के अधिकारियो से चर्चा किया। ग्राम जिड़ार पहुंचे विधायक से ग्रामीणो ने शिकायत किया कि उपस्वास्थ्य केन्द्र में इन्जेक्शन सिरिन और दवा की कमी है जिस पर तत्काल बीएमओ को फोन कर दवा सिरिन उपलब्ध करवाई। इस दौरान विधायक जनक ध्रुव को ग्रामीणों ने पुल पुलिया के साथ सड़क और कई सामुदायिक भवन तथा विभिन्न मांगो से अवगत कराया कई मांगो को पूरा करते हुए घोषणा किया जिस पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, जनपद सदस्य सुकचंद ध्रुव, निहाल नेताम, टिकम सिंह कपिल, सरपंच सुबेसिंग सोरी, पिलेश्वर सोरी, रामसिंग नागेश, निखिल नेताम, डोमार साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष सोहन नागेश, मचल सोरी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।

 

भाजपा सरकार में जनता परेशान रोजगार के अभाव में पलायन करने मजबुर – जनक ध्रुव

 

क्षेत्र के दौरे से लौटे विधायक जनक ध्रुव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा भाजपा सरकार में जनता के पास रोजगार के अभाव के कारण बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में लोग पलायन कर आंध्रप्रदेश चले गये है और स्थानीय तथा जिला प्रशासन को इसकी जानकारी ही नही है। श्री ध्रुव ने कहा ग्राम पंचायतो में भी कोई विकास या रोजगार मूलक कार्य नही चल रहे है अफसरो की वाहन सड़को पर फर्राटे भर रहे है ग्रामीण इलाको में पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा बुनियादी सुविधाओ का अभाव है जहां कुछ निर्माण कार्य चल रहे है तो बड़े शहरो के ठेकेदारो द्वारा मनमर्जी कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। संबंधित अफसर निरीक्षण के लिए भी नही पहुंचते इस सभी मामलो को आगामी बजट सत्र में प्रमुखता के साथ विधानसभा में उठाया जायेगा।