दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 1052 एलएचबी कोचों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे

Chhattisgarh Crimesदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर 1052 एलएचबी कोचों में हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़, अहमदाबाद, उत्कल, मेल, ज्ञानेश्वरी सुपर डिलक्स और हमसफर सहित सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। अब स्लीपर कोच में भी कैमरे लगाए जा रहे हैं।

70 फीसदी ट्रेनों में लगेंगे सीनियर डीसीएम अनुराग कुमार सिंह ने ‘दैनिक भास्कर’से बातचीत में बताया कि सीसीटीवी कैमरे तकरीबन 70 फीसदी ट्रेनों में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसमें सभी प्रमुख ट्रेनों के एलएचबी कोच सीसीटीवी कैमरे से लैस हो जाएंगे।

रेल प्रशासन का दावा है कि अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद रेल यात्रा को और अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाया जा सकेगा। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सुरक्षित और स्मार्ट रेलवे’ विजन के अनुरूप है, जिसके अंतर्गत भारतीय रेलवे का तेज़ी से आधुनिकीकरण किया जा रहा है।

सीसीटीवी कैमरे गेट के पास लगेंगे रेलवे बोर्ड ने पूरे देश में 74,000 यात्री डिब्बों और 15,000 लोकोमोटिव इंजनों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगाए जा रहे ये कैमरे कोचों के प्रमुख हिस्सों जैसे कि प्रवेश और निकास द्वारों के पास निगरानी के उद्देश्य से इंस्टॉल किए जा रहे हैं ।

आरक्षित कोचों में 4 और अनारक्षित कोचों में 6 कैमरे लगाए जा रहे हैं। इंस्टॉलेशन के दौरान यह विशेष ध्यान रखा गया है कि यात्रियों की निजता बनी रहे और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ हो। रेल मंत्री ने अधिकारियों को हाई क्वालिटी वाले डिवाइस लगाने के निर्देश दिए हैं। ये कैमरे कम रोशनी में भी स्पष्ट वीडियो फुटेज रिकॉर्ड कर सकेंगे।