पेंड्रा के अमरपुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव तालाब किनारे एक पेड़ से लटका हुआ मिला। सूचना मिलने पर पेंड्रा थाना पुलि
स मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान सूरज कुमार (30 साल) के रूप में हुई है। वह पेशे से ड्राइवर था। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, सूरज आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया।
घटनास्थल अमरपुर गांव में तालाब के पास स्थित एक पेड़ बताया गया है। पेंड्रा पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।