
पुलिस फिर से फरार की तलाश कर रही है। हमले में व्यापारी को गंभीर चोट आई है। निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दुकान का पूर्व कर्मचारी है। पूर्व कर्मचारी की तलाश जारी
पीड़ित व्यापारी अनिल अग्रवाल मोबाइल कंपनी के डीलर है। वे दिन भर का कलेक्शन लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। हमले में सिर पर डंडे पड़ते ही वे बेहोश होकर नीचे गिर पड़े।
इस दौरान हमलावर उनका पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। पुलिस के मुताबिक, घटना में दुकान का पूर्व कर्मचारी शामिल है। उसकी तलाश जारी है।
दुकान बंद कर घर लौट रहे थे व्यापारी
जानकारी के मुताबिक, मोबाइल कंपनी के डीलर व हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी की फ्रेंचाइजी के संचालक अनिल अग्रवाल रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे राम मंदिर के पास संचालित अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे थे।
वे सत्तीपारा में रानी सती मंदिर कॉलोनी के लिए जैसे ही मुड़े, अज्ञात हमलावर ने सामने आकर उनके सिर पर बांस के मोटे डंडे से हमला कर दियां अचानक हुए हमले में अनिल अग्रवाल स्कूटी से गिरकर बेहोश हो गए।