
आबकारी टीम की दबिश पर संदिग्ध फरार
आबकारी टीम को देखते ही कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौके से फरार हो गए। दबिश के दौरान मौके से महुआ शराब बनाने की पांच चालू भट्टियां बरामद की गईं। इसके अलावा झाड़ियों में छुपाकर रखी गई लगभग 115 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। सैकड़ों लीटर शराब बनने से रोका
शराब निर्माण में प्रयुक्त 20 बोरियों में भरा करीब 500 किलोग्राम महुआ लाहन मौके पर सैंपल लेकर नष्ट किया गया। अधिकारियों के अनुसार, इस लाहन से सैकड़ों लीटर अवैध महुआ शराब तैयार की जा सकती थी।
दूर-दराज के नालों और जंगलों में सक्रिय माफिया
आबकारी विभाग ने बताया कि लगातार कार्रवाई के कारण अब शराब माफिया घरों के बजाय दूर-दराज के नालों और जंगलों में अवैध निर्माण कर रहे हैं। विभाग की सतत निगरानी और दबिश आगे भी जारी रहेगी।