बिलासपुर में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार लुटेरों ने मोपेड सवार दंपती को निशाना बनाया

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर में गुरुवार की देर शाम बाइक सवार लुटेरों ने मोपेड सवार दंपती को निशाना बनाया। शहर के व्यस्ततम मार्ग पर बदमाशों ने उनका पीछा किया और मौका पाकर महिला का पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में कैश, मोबाइल और महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सिविल लाइन क्षेत्र के अज्ञेय नगर निवासी राजीव कटकवार किराना व्यापारी हैं। वो अपनी पत्नी यशु कटकवार के साथ गुरुवार की देर शाम मोपेड पर होकर मार्केट जाने निकले थे। दोनों अभी करबला स्थित अपनी किराना दुकान के पास पहुंचे थे।

 

तभी शाम करीब 6:30 बजे भाजपा कार्यालय के पास बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करते आ रहे थे। युवकों ने मौका पाकर मोपेड के पीछे बैठी महिला यशु के कंधे पर लटके पर्स को झपट्‌टा मारकर छीन लिया फिर तेजी से भाग निकले।

 

शोर मचाते हुए किया पीछा, नहीं मिले बाइकर्स

 

इस दौरान मोपेड सवार पति-पत्नी ने चिल्लाते हुए उनका पीछा किया। लेकिन, बाइक सवार बदमाश काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ गए, जिसके बाद गलियों से होकर भाग गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर को दी। लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सीसीटीवी वीडियो के जरिए आरोपियों की तलाश

 

पुलिस ने संभावित रास्तों पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़िता यशु कटकवार ने बताया कि लूटे गए पर्स में नकदी, मोबाइल, आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

वहीं, करबला रोड पर अलग-अलग संस्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। ताकि आरोपियों की बाइक की पहचान कर उनकी धरपकड़ की जा सके। हालांकि, पुलिस की घेराबंदी और देर रात तक बाइकर्स बदमाश की तलाश की जाती रही। लेकिन, उनका कोई सुराग नहीं मिल सका है।