सक्ती जिले में आगामी छेरछेरा पर्व के मद्देनजर अवैध महुआ शराब के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को आबकारी विभाग ने वार्ड क्रमांक 1 में कार्रवाई करते हुए खेतों के किनारे मेड़ों में छुपाकर रखे गए कुल 600 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया। यह लाहन 15 प्लास्टिक डिब्बों (प्रत्येक 20 किलो) और 20 बोरियों (प्रत्येक 15 किलो) में रखा गया था। इसके अलावा 7 प्लास्टिक बोतलों में भरी कुल 14 लीटर महुआ शराब भी जब्त की गई। दरअसल, सहायक जिला आबकारी अधिकारी आशीष उप्पल को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 1 में छेरछेरा पर्व के लिए भारी मात्रा में महुआ लाहन छुपाकर रखा गया है।
जिससे सैकड़ों लीटर अवैध शराब तैयार कर बेची जानी थी। सूचना मिलते ही तत्काल एक टीम गठित कर यह कार्रवाई की गई। आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी।