राजधानी रायपुर में एक कारोबारी ने सुसाइड कर लिया

Chhattisgarh Crimesराजधानी रायपुर में एक कारोबारी ने सुसाइड कर लिया है। मृतक की पहचान विज्ञापन एजेंसी के मालिक विश्वरंजन पुरोहित के रूप में हुई है। 10 जनवरी की सुबह न्यू राजेंद्र नगर स्थित उनके फ्लैट में फंदे से लटकी लाश मिलीमामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है वह हाल ही में अपने व्यवसाय में हुए नुकसान और उससे जुड़े मानसिक तनाव से जूझ रहा था, हालांकि आत्महत्या की असली वजह की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। मामले में पुलिस मर्ग कायम करके जांच कर रही है। अपने फ्लैट में उठाया आत्मघाती कदम

 

जानकारी के अनुसार, विश्वरंजन पुरोहित अपने परिवार के साथ एक फ्लैट में रहते थे। इसी फ्लैट में उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत फ्लैट पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

 

परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही पुलिस

 

पुलिस ने परिवार के सदस्यों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों को भी खंगाला जा रहा है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में किसी तरह की आपराधिक संदिग्धता दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन जांच के बाद ही आत्महत्या की सही वजह स्पष्ट होगी। परिवार और परिचितों से भी पूछताछ जारी है।