धमतरी में प्रशासन ने अवैध धान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesधमतरी में प्रशासन ने अवैध धान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले में पांच राइस मिलों पर छापेमारी कर 1 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक का धान जब्त किया गया। इस दौरान कई मिलों में मापदंडों का उल्लंघन और गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। यह कार्रवाई जिले के सभी अनुविभागों में राइस मिलों की सघन जांच और भौतिक सत्यापन अभियान के तहत की गई। राजस्व और मंडी के संयुक्त जांच दलों ने यह अभियान चलाया। जांच के दौरान राइस मिलों में उपलब्ध स्टॉक और अभिलेखों के मिलान में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।

 

अभियान के तहत धमतरी अनुविभाग की कविता राइस मिल, अजय ट्रेडिंग कंपनी देमार, नगरी अनुविभाग की एसके फूड्स, ए.एस.डब्ल्यू. राइस मिल और कुरूद अनुविभाग की लक्ष्मी राइस मिल में छापामार कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि कुछ मिलरों ने निर्धारित मापदंडों के विपरीत भारी मात्रा में अवैध धान का भंडारण किया था। राइस मिलों में अतिरिक्त धान की बरामदगी

 

जानकारी के अनुसार, कविता राइस मिल में 250 क्विंटल, अजय ट्रेडिंग कंपनी देमार में 105 क्विंटल, एस.के. फूड्स में 76 क्विंटल और ए.एस.डब्ल्यू. राइस मिल में 72 क्विंटल अतिरिक्त धान मिला। वहीं, कुरूद अनुविभाग की लक्ष्मी राइस मिल में 6989 क्विंटल धान की गंभीर कमी पाई गई।

 

धान खरीदी और कस्टम मिलिंग में अनियमितता बर्दाश्त नहीं

 

जब्त और अनियमित धान का कुल अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 77 लाख 42 हजार 963 रुपए बताया गया है। कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

नियम उल्लंघन पर होगी कठोर कार्रवाई

 

उन्होंने जिले के सभी मिलर्स को सख्त चेतावनी देते हुए शासन के साथ सकारात्मक और ईमानदार सहयोग करने को कहा। कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसा न करने पर कस्टम मिलिंग कंडिका के प्रावधानों के अनुसार कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।