हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2026-2028 के कार्यकाल के लिए चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किया गया

Chhattisgarh Crimesहाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2026-2028 के कार्यकाल के लिए चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। प्रशासनिक समिति ने गुरुवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम नए कार्यक्रम के अनुसार संघ के विभिन्न पदों के लिए 12 फरवरी 2026 को मतदान होगा। चुनाव अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने और विवादों के निपटारे के लिए अपीलीय समिति का गठन नहीं होने के कारण पूर्व के चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

प्रत्याशियों को दोबारा जमा करना होगा नामांकन शुल्क जिन प्रत्याशियों ने पुराने कार्यक्रम के तहत नामांकन शुल्क जमा कर दिया था, उन्हें दोबारा राशि नहीं देनी होगी। चुनाव को निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए अधिवक्ता अनूप मजूमदार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं बीएन नंदे और शिशिर दीक्षित सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाए गए हैं। इसके अलावा विवादों के निपटारे के लिए तीन सदस्यीय अपीलीय समिति का गठन किया गया है, जिसमें अधिवक्ता सोमनाथ वर्मा, सुनील काले और डीएन. प्रजापति शामिल हैं।

इसलिए जारी करना पड़ा संशोधित कार्यक्रम प्रशासनिक समिति के राज अवस्थी और राजेश कुमार केशरवानी ने बताया कि पूर्व में घोषित चुनाव कार्यक्रम को तकनीकी कारणों से रद्द करना पड़ा था। इसका मुख्य कारण चुनाव अधिकारी की नियुक्ति नहीं हो पाना और विवादों के निपटारे के लिए अपीलीय समिति का गठन न होना बताया गया है।

जानिए चुनाव का संशोधित कार्यक्रम

  • 16 जनवरी से 20 जनवरी- तक घोषणा पत्र जमा होंगे
  • 21 जनवरी- प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन
  • 22 और 23 जनवरी- दावा आपत्ति
  • 27 जनवरी- अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
  • 28 जनवरी से 30 जनवरी- नामांकन पत्र वितरण व जमा
  • 31 जनवरी- नामांकन पत्रों की जांच
  • 4 और 5 फरवरी- नाम वापसी
  • 12 फरवरी (सुबह 10:30 से शाम 5:00 तक)- मतदान
  • 13 फरवरी- मतगणना व परिणाम
  • 16 फरवरी- प्रमाण पत्र वितरण