
पूरन मेश्राम/मैनपुर।राजापड़ाव से गौरगांँव जाने वाली पक्की सड़क मार्ग कुशियारबरछा के समीप सड़क के बीचोबीच बड़े-बड़े गड्ढे एवं डामर गिट्टी पूरा ऊपर की ओर निकलने से भंयकर जर्जर हो गया है।कई बार आवाजाही करने वाले दुर्घटना के शिकार भी हो गए हैं। संबंधित विभाग एवं जिला के कलेक्टर से मरम्मत कराने की मांँग क्षेत्र वासियों ने किया है।