छत्तीसगढ़ के फरसगांव में नेशनल हाइवे-30 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के फरसगांव में नेशनल हाइवे-30 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। मांझीआठगांव के पास कांकेर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दो बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी।

हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक कार की छत पर लटक गया। कार ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और करीब 8 किलोमीटर तक उसी स्थिति में बाइक सवार को घसीटता रहा। बोरगांव के पास जब उसने अचानक ब्रेक लगाया, तो छत पर लटका युवक नीचे गिर गया। युवक के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं।

भागते वक्त डिवाइडर से टकराई कार, ड्राइवर की मौत

पुलिस ने कार का पीछा किया। इस दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

फरसगांव थाना प्रभारी संजय शिंदे के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायल बाइक सवार का फरसगांव में इलाज चल रहा है।