पीड़िता का आरोप है कि पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है और वह उससे शादी करना चाहता था इसलिए उसे मारने की कोशिश की गई। वहीं, पीड़िता ने सास ससुर पर एक हफ्ते तक बंधक बनाकर बेरहमी से प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया। आरोपी एक कोचिंग संस्था का संचालन करता है, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
सास ससुर फरार
महिला किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंची और पूरी आपबीती सुनाई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी आकाश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। और सास और ससुर फरार बताए जा रहे हैं। आरोपी वाड्रफनगर में चाणक्य एकेडमी नामक का कोचिंग संस्थान संचालित करता है।
जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर नाराजगी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।