छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई की प्रमुख औद्योगिक इकाई हरिओम इन्गोट्स एंड पावर लिमिटेड में जीएसटी विभाग की जांच चल रही है। सोमवार शाम 4.30 बजे जीएसटी की टीम दो गाड़ियों में कंपनी परिसर पहुंची, जिसके बाद जांच की जानकारी सामने आई। बताया जा रहा है कि करीब सात जीएसटी अधिकारी कंपनी के दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान कंपनी के बिल, जीएसटी रिटर्न, इनवॉइस और अन्य वित्तीय दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। अधिकारियों द्वारा टैक्स भुगतान, इनपुट टैक्स क्रेडिट और संभावित अनियमितताओं से जुड़े रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि जीएसटी की टीम फिलहाल कंपनी के अंदर मौजूद है। जांच के दौरान कंपनी का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहा।
जानकारी के मुताबिक, कंपनी के ओनर इस समय राज्य से बाहर हैं। उनकी अनुपस्थिति में कंपनी का स्टाफ और जिम्मेदार अधिकारी जांच टीम को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं और पूछे गए सवालों के जवाब दे रहे हैं।
जीएसटी विभाग की ओर से अभी तक जांच को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि जीएसटी के अफसर की माने तो यह करवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी।