नारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के तहत लगातार नक्सल विरोधी अभियान जारी

Chhattisgarh Crimesनारायणपुर जिले के नक्सल प्रभावित और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के तहत लगातार नक्सल विरोधी अभियान जारी है। रविवार को ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) की 53वीं वाहिनी और DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की संयुक्त टीम ने आदिंगपार–कुमेरादी क्षेत्र के जंगलों से 82 BGL सेल बरामद की है।

दरअसल, टीम को गोपनीय सूचना मिली कि आदिंगपार–कुमेरादी क्षेत्र के जंगलों में नक्सली तत्वों ने संदिग्ध सामग्री छिपा रखी है। सूचना के आधार पर इलाके में सघन सर्च और एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान आदिंगपार और कुमेरादी के जंगल क्षेत्र में एक संदिग्ध पॉलीथीन दिखाई दी।

मौके पर रुककर जब गहन तलाशी ली गई तो नक्सली गतिविधियों में उपयोग की जा सकने वाली 82 बीजीएल सेल बरामद हुईं। बरामद सभी सामग्री को मौके पर विधिवत जब्त किया गया। सर्च अभियान के दौरान क्षेत्र में पूरी सतर्कता, घेराबंदी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

Exit mobile version