रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 3 में बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई

Chhattisgarh Crimesरामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 3 में बीती रात चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। चोरों ने एक किराना दुकान और एक घर को निशाना बनाया। खास बात यह है कि दोनों ही घटनास्थल मुख्य सड़क के किनारे स्थित हैं, जो चोरों के बढ़ते दुस्साहस को दर्शाता है।

पहली घटना दुखेश्वर महादेव मंदिर के सामने स्थित प्रदीप गुप्ता की किराना दुकान में हुई। चोरों ने दुकान के छह ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। दुकान से लगभग 20,000 रुपए नकद और 20,000 रुपए का सामान चोरी कर लिया गया। बताया गया है कि चोरी से पहले चोरों ने आसपास के घरों के बाहर से दरवाजे बंद कर दिए थे, ताकि किसी को भनक न लगे।

ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाए जेवरात और नकदी

इसी रात वार्ड क्रमांक 3 निवासी अरविंद प्रजापति के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। अरविंद प्रजापति अपनी पत्नी के साथ रविवार को डाल्टनगंज गए हुए थे। सोमवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने उनके घर का ताला टूटा हुआ देखा, जिसके बाद उन्हें सूचना दी गई।

चोरों ने घर के अंदर अलमारी तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात और नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी के वापस लौटने के बाद ही चोरी गए सामान की कुल कीमत का सही आकलन हो पाएगा।

लोगों ने की रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग

गौरतलब है कि एक माह पूर्व भी इसी मोहल्ले में चोरी की एक बड़ी वारदात हो चुकी है। लगातार हो रही इन चोरियों से स्थानीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। नागरिकों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरी की इन घटनाओं का शीघ्र खुलासा करने की मांग की है।