
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह सूचना मिली कि खेड़ामा से पोतरा रास्ते में एक पिकप में अवैध धान परिवहन किया जा रहा है। जिसके बाद तहसीलदार शिवम पांडे व फूड इंस्पेक्टर खुशराम नायक की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जब्त धान की कीमत 50 हजार के करीब है।
धान मिला लेकिन कोई दस्तावेज नहीं मिले
तभी एक पिकअप आते नजर आया, जिसे रोका गया। जांच करने पर 40 बोरी धान मिला, लेकिन कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। जांच में पता चला कि खेड़ामा निवासी संतोष कुजूर धान को दूसरे किसान के नाम से उपार्जन केंद्र में खपाने के लिए ले जा रहा था।
जांच के दौरान धान संबंधी दस्तावेज मांगने पर वाहन चालक द्वारा धान परिवहन से संबंधित कोई भी वैध टोकन या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका।
मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई
ऐसे में धान का परिवहन अवैध पाए जाने पर मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया। इसके बाद 40 बोरी 49 हजार 600 रुपए के धान को जब्त करते हुए लैलूंगा धान उपार्जन केन्द्र भेजा गया।
वहीं मामले में मंडी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।