
गर्डर डी-लॉन्चिंग के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी। 2 गाड़ियां बीच रास्ते ही समाप्त हो जाएगी। इससे पहले बिलासपुर रेल मंडल में ब्रिज मरम्मत के चलते 6 पैसेंजर ट्रेनें 2 दिन के लिए कैंसिल की गई थी।
बीच में रास्ते समाप्त होने वाली गाड़ियां
- 23 और 25 जनवरी को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी संख्या 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी और बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
- 23 और 25 जनवरी को झारसुगुड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन से शुरू होगी और झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
जांजगीर नैला-चांपा सेक्शन में होगा काम
बिलासपुर रेल मंडल के जांजगीर नैला-चांपा सेक्शन के बीच 672/27-673/02 किलोमीटर पर समपार फाटक संख्या 343 (खोखसा फाटक) में गर्डर डी-लॉन्चिंग का काम होगा। इसके लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लेकर काम किया जाएगा।
इस पहले भी 6 ट्रेनों को किया गया था रद्द
17 और 18 जनवरी को बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर और बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन को दो दिन के लिए रद्द किया गया था। इसके चलते रोजाना ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार-जयरामनगर सेक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लेकर मेंटेनेंस वर्क किया गया था।