
संभावित अंतरराज्यीय नेटवर्क की आशंका को देखते हुए ओडिशा और आंध्रप्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल तक पुलिस अलर्ट मोड में है। आरोपित के संबंध में सटीक सूचना देने वाले के लिए पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा भी की गई है।
कोतवाली थाना प्रभारी भोला सिन्हा के अनुसार, सीसीटीवी और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच निर्णायक चरण में है। पुलिस को भरोसा है कि सक्रिय कार्रवाई और अंतरराज्यीय समन्वय से जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा। रेलवे स्टेशन से ट्रेन तक हर कदम पर नजर
सीसीटीवी विश्लेषण से सामने आया है कि आरोपी चोरी के बाद मंदिर परिसर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गों मोतीतालाबपारा, नयापारा, कोर्ट तिराहा से होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां वह करीब एक से डेढ़ घंटे तक मौजूद रहा और सुबह चार बजे जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस से फरार हो गया। इस पूरे रूट को टाइमलाइन के साथ मैप किया गया है। रेलवे पुलिस और जीआरपी की मदद से ट्रेन, कोच और सहयात्रियों तक की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि आरोपी की आगे की कड़ी जोड़ी जा सके।