
अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य
इस लाभ को प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को अपना अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित जिले के सीएमएचओ कार्यालय में आवेदन करना होगा, जहां उन्होंने महामारी के दौरान काम किया था। इसके साथ ही उन्हें अपने कार्यादेश, जॉइनिंग रिपोर्ट और वेतन संबंधी दस्तावेज भी साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत करने होंगे।
दस्तावेज जमा करने की समय-सारिणी
भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने समय-सारिणी भी निर्धारित कर दी है। इसके तहत अभ्यर्थियों को अपना अनुभव प्रमाण पत्र 29 जनवरी 2026 तक कार्यालय में जमा कराना होगा। ये दस्तावेज केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और सीधे हाथों-हाथ जमा करने की अनुमति नहीं होगी। 8 फरवरी तक दस्तावेज सत्यापन
अभ्यर्थियों के भेजे गए दस्तावेजों का सत्यापन विभागीय समिति 30 जनवरी से 8 फरवरी 2026 तक करेगी। सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 10 फरवरी से 18 फरवरी के बीच प्राविधिक मेरिट सूची जारी की जाएगी। यदि किसी अभ्यर्थी को मेरिट सूची पर कोई आपत्ति हो तो वे 19 फरवरी से 24 फरवरी 2026 के बीच अपना दावा प्रस्तुत कर सकेंगे।
10 मार्च को अंतिम चयन सूची
सभी आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची 10 मार्च 2026 को विभागीय वेबसाइट www.cghealth.nic.in पर अपलोड कर दी जाएगी। सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किए बिना समय रहते अपने दस्तावेज जमा कर दें।