छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार की रात नाबालिगों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार की रात नाबालिगों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। बेलतरा महोत्सव के आयोजन के समापन समारोह में धरसीवां विधायक और एक्टर अनुज शर्मा के शो के दौरान नाचने को लेकर नाबालिग आपस में भिड़ गए।

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे, हाथ-मुक्कों और बेल्ट से जमकर मारपीट होने लगी। युवकों के आपसी संघर्ष का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना रनतपुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

हालांकि, इस मामले में अब तक न तो किसी पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है और न ही कोई औपचारिक शिकायत की गई है।

तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव का आयोजन

दरअसल, बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगपुरा में 16 जनवरी से 19 जनवरी तक तीन दिवसीय बेलतरा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन और संस्कृति विभाग के बैनर तले आयोजित इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

रविवार को समारोह के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ी फिल्म के अभिनेता और धरसीवां विधायक अनुज कुमार शर्मा का कार्यक्रम चल रहा था, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी।

नाचते समय लड़कों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट

मौजूद भीड़ अनुज शर्मा के कार्यक्रम का आनंद लेते हुए झूम रहे थे। इसी दौरान भीड़ में नाचते समय एक नाबालिग का पैर दूसरे के जूते के नीचे आ गया। इसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

इस दौरान दोनों पक्ष के लड़के आपस में मारपीट करने लगे। इस दौरान किसी ने लड़कों को शांत नहीं कराया, जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी की मच गई और दर्शक इधर-उधर भागने लगे।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा मारपीट का वीडियो

नाबालिग लड़कों के दो गुटों में हुई जमकर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नाबालिग एक-दूसरे को बेरहमी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। दोनों पक्ष के लड़के एक-दूसरे पर लात-घूंसे और हाथ-मुक्के के साथ बेल्ट से पिटाई करते दिख रहे हैं।

मारपीट की इस घटना में कुछ लड़कों को चोंटें भी आई है। हालांकि, किसी ने इस मामले की शिकायत नहीं की है। जिसके चलते पुलिस ने भी अब तक किसी के खिलाफ एफआईआर नहीं की है।