छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में ‘शिवा बुक’ नामक एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ हुआ

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले में ‘शिवा बुक’ नामक एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। खैरागढ़ पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुग्राम, हरियाणा से पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से करोड़ों रुपए का अवैध कारोबार चला रहा था।

पुलिस जांच में सामने आया कि ‘शिवा बुक’ ऐप के जरिए देश के विभिन्न राज्यों में लोगों से क्रिकेट, फुटबॉल, कैसीनो गेम और लाइव मैचों पर सट्टा लगवाया जा रहा था। आरोपी पुलिस और साइबर एजेंसियों से बचने के लिए ऐप का नाम बदलकर ‘100 पैनल’ और ‘फेयर प्ले’ जैसे नामों से भी संचालन कर रहे थे, ताकि यह एक सामान्य ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म लगे।

ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क से पांच आरोपी गुरुग्राम से गिरफ्तार

खैरागढ़ पुलिस ने पहले थाना छुईखदान क्षेत्र से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच में पता चला कि इस ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क की एक महत्वपूर्ण शाखा गुरुग्राम, हरियाणा में संचालित हो रही थी।

इस जानकारी के बाद, पुलिस टीम ने गुरुग्राम पहुंचकर एक मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में दबिश दी। मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें भिलाई निवासी देवेंद्र सिंह और हर्ष प्रजापति, दरभंगा, बिहार निवासी राजा मुखिया और उमेश मुखिया, तथा शक्ति जिले के मोतीलाल श्रीवास शामिल हैं।

आरोपियों से नकदी और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22 हजार रुपए नकद और विभिन्न बैंक खातों में जमा 91,175 रुपए सहित कुल 1,13,175 रुपए जब्त किए हैं। इसके अलावा, 19 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 3 एटीएम कार्ड, 1 वाई-फाई राउटर और 14 सिम कार्ड भी बरामद किए गए। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 4.98 लाख रुपए आंकी गई है। ऑनलाइन जुए में इस्तेमाल हो रहे 7 बैंक खातों को भी सीज किया गया है।

इस मामले में करीब 8 से 10 करोड़ रुपए के बैंक लेनदेन का रिकॉर्ड मिला है। ऑनलाइन जुए में इस्तेमाल हो रहे 7 बैंक खातों को भी सीज किया गया है।

Exit mobile version