मुंगेली जिले के झझपुरी गांव में 16-17 जनवरी की दरमियानी रात ठाकुर देव चौक स्थित जैतखाम को अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी थी। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी राजेश कुमार साहू (35) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि झझपुरी में एक जयंती कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के कुछ लोगों ने उसे शराब के नशे में होने के कारण पीटा था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।
शिकायत के बाद जांच हुई
सूचनाकर्ता अंगद अंचल (37), निवासी झझपुरी कला, थाना लोरमी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 18/26, धारा 298, 326 (जी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने एक पुलिस टीम गठित कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए रवाना किया। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी घटना की जांच की और आसपास के लोगों के विस्तृत बयान दर्ज किए।
सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान
पुलिस ने घटनास्थल के पास एक मेडिकल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। फुटेज के विश्लेषण और पहचान के आधार पर, ग्रामीणों ने जैकेट पहने एक व्यक्ति को पहचाना जो घटना के बाद वहां से छिपते-छिपाते निकला था।
उसकी पहचान राजेश साहू, निवासी झझपुरी के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी राजेश साहू ने जैतखाम जलाने की बात स्वीकार की।
उसने बताया कि झझपुरी में एक जयंती कार्यक्रम के दौरान सतनामी समाज के कुछ लोगों ने उसे शराब के नशे में होने के कारण पीटा था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने यह कदम उठाया।
आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी राजेश साहू ने अपने घर और बाड़ी से घटना के समय पहने कपड़े, मिट्टी का तेल (केरोसिन) और माचिस पेश की, जिसे गवाहों के सामने जब्त कर लिया गया।
राजेश कुमार साहू (35), निवासी झझपुरी कला, थाना लोरमी को आमजनों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में 20 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।