जशपुर पुलिस ने लोदाम थाना क्षेत्र में झारखंड से छत्तीसगढ़ लाए जा रहे 230 क्विंटल अवैध धान को जब्त किया है। जब्त किए गए धान की अनुमानित कीमत 5 लाख 29 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर और ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में अवैध धान खपाने की कोशिश कर रहे बिचौलियों के खिलाफ जशपुर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई का हिस्सा है। पुलिस अब तक अवैध धान परिवहन के 45 से अधिक मामलों में 2600 क्विंटल से अधिक धान जब्त कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार, 19 जनवरी 2026 को सुबह लगभग 10:30 बजे, लोदाम पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम भलमंडा चौक के पास एक संदिग्ध ट्रैक्टर (क्रमांक CG-14 MR-7224) को रोका। तलाशी लेने पर ट्रैक्टर में 65 बोरी, कुल 30 क्विंटल धान लोड पाया गया।
पूछताछ में चालक सत्यमूर्ति तिर्की (35 वर्ष), निवासी ग्राम भलमंडा, थाना लोदाम ने बताया कि वह धान को कीतम (झारखंड) से लाकर ग्राम बोडोकछार, थाना सिटी कोतवाली जशपुर निवासी देवघन राम (45 वर्ष) के यहां ले जा रहा था। वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर पुलिस ने ट्रैक्टर सहित धान जब्त कर विधिसम्मत कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया।
सूचना के बाद पुलिस की कार्रवाई
इसी दिन रात्रि करीब 8:30 बजे, लोदाम पुलिस को ग्राम साईं टांगर टोली के पास एक संदिग्ध ट्रक (क्रमांक CG-04 MC-5664) में भारी मात्रा में धान लोड होने की सूचना मिली।
सूचना पर त्वरित घेराबंदी कर ट्रक को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक में 450 बोरी, कुल 200 क्विंटल धान पाया गया, जिसे झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में भी धान और ट्रक को जब्त कर लिया है।
ट्रक चालक ने अपना नाम बबन सिंह (53 वर्ष), निवासी ग्राम केमडे, थाना रातु, जिला रांची (झारखंड) बताया और धान को रांची निवासी दिवाकर सिंह का होना बताया। चालक भी धान से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। संदेह के आधार पर धान को उपार्जन केंद्र में खपाने की मंशा मानते हुए पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई की।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि लोदाम क्षेत्र में 230 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया है। अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है और इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
जशपुर पुलिस की लगातार सख्ती से अवैध धान कारोबारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है, वहीं प्रशासनिक कार्रवाई से धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी बनाए रखने में मदद मिल रही है।
जशपुर पुलिस ने झारखंड के 4 गौ तस्कर पकड़े
जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत बड़ी कार्रवाई की है। लोदाम थाना क्षेत्र में पुलिस ने तड़के चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से छह गौवंशों को सकुशल मुक्त कराया गया और तस्करी में इस्तेमाल किए गए दो पिकअप वाहन भी जब्त किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर जिले में गौ तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 20 जनवरी 2026 को सुबह करीब 4:30 बजे लोदाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी।
सूचना के अनुसार, दो संदिग्ध पिकअप वाहनों में गौवंश भरकर ग्रामीण रास्ते से झारखंड ले जाए जा रहे थे।सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और तत्काल ग्राम पोड़ी के पास नाकाबंदी की गई।
नाकाबंदी के दौरान, पिकअप वाहन क्रमांक JH-09-AS-3683 और JH-01-N-1797 मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों वाहनों को रोक लिया।वाहनों की तलाशी लेने पर प्रत्येक पिकअप में रस्सियों से बांधकर तीन-तीन गौवंश लदे पाए गए।
पुलिस ने वाहनों में सवार चार आरोपियों को हिरासत में लिया।पूछताछ में पिकअप वाहन क्रमांक JH-09-AS-3683 में सवार आरोपियों ने अपनी पहचान साहेब अंसारी (45 वर्ष) निवासी बसिया रोड सिसई, निवासी झारखंड और रुस्तम अंसारी (26 वर्ष) निवासी ग्राम बघनी, थाना सिसई, जिला गुमला (झारखंड) के रूप में बताई।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे गौवंशों को जशपुर जिले के बगीचा क्षेत्र से खरीदकर गुमला ले जा रहे थे।