एमसीबी जिले के चिरमिरी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया

Chhattisgarh Crimesएमसीबी जिले के चिरमिरी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। यह शव चिरमिरी के छत्तीसमोड़ स्थित पुल के नीचे पाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शव लगभग 6-7 दिन पुराना है।

घटना की सूचना मिलते ही चिरमिरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, शव के कई टुकड़े किसी जानवर ने खा लिए है। फिलहाल शव की पहचान की जा रही है।

जानवर ने खाया शव

चिरमिरी थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की उम्र लगभग 25 वर्ष प्रतीत होती है। शव कई दिन पुराना होने के कारण जानवरों द्वारा उसे आंशिक रूप से खा लिया गया है, जिससे उसकी शिनाख्त करने में कठिनाई हो रही है।

पुलिस द्वारा महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है।

पीएम रिपोर्ट में होगा खुलासा​​​

पुलिस का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहनता से जांच कर रही है।