छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नवापारा क्षेत्र में वाहनों से गिर रहे फ्लाइएश से कई गांवों के लोग परेशान

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नवापारा क्षेत्र में वाहनों से गिर रहे फ्लाइएश से कई गांवों के लोग परेशान हैं। सड़कों पर फ्लाइएश फैलने से ग्रामीणों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी के विरोध में आज नवापारा क्षेत्र के नाराज ग्रामीणों ने टीआरएन कंपनी से निकलने वाले फ्लाइएश वाहनों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 8 बजे टेंडा–नवापारा क्षेत्र से कई ओवरलोड फ्लाइएश वाहन गुजर रहे थे। इस दौरान वाहनों से फ्लाइएश सड़क पर गिरने लगा, जिससे आवाजाही कर रहे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहनों को रोकना शुरू कर दिया। करीब 8 से 10 फ्लाइएश वाहनों को रोककर ग्रामीणों ने विरोध जताया। बताया जा रहा है कि नियमों का उल्लंघन करते हुए फ्लाइएश का परिवहन किया जा रहा था, जिसकी वजह से सड़क पर राख गिर रही थी।

वाहनों को रोके जाने की सूचना मिलने पर कंपनी के फ्लाइएश साइड इंचार्ज और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बनने का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़कों पर गिरे फ्लाइएश को हटवाने का काम शुरू किया गया, तब कहीं जाकर लगभग पांच घंटे बाद ग्रामीणों ने अपना विरोध समाप्त किया।

ग्रामीण लंबे समय से परेशान

ग्रामीण लंबे समय से इस समस्या से परेशान हैं। गांव के पंच परमेश्वर गुप्ता ने बताया कि टेंडा नवापारा, कटंगडीह, चारमार, डोंगाभौना और छाल भोजिया मार्गों से होकर कंपनी का फ्लाईएश परिवहन किया जाता है, जहां हर दिन इसी तरह की स्थिति बनी रहती है। इस संबंध में पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है।