छत्तीसगढ़ के धमतरी में परेड रिहर्सल से लौट रहे 3 छात्र एक पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक प्लाटून कमांडर भी शामिल है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके बाद पुलिस फरार पिकअप की तलाश कर रही है।
घायल छात्रों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना सोमवार (19 जनवरी) शाम को हुई, जब छात्र एकलव्य खेल मैदान में 26 जनवरी की परेड रिहर्सल के बाद अपने स्कूल लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी।
ब्रह्म चौक के पास हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, ये छात्र निजी स्कूल के हैं और दोपहर से शाम तक परेड का अभ्यास करते हैं। सोमवार शाम को वे परेड मैदान से गोकुलपुर की ओर जा रहे थे, तभी ब्रह्म चौक के पास, मैदान से लगभग 200 मीटर दूर, सामने से आ रही पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी।
इस हादसे में प्लाटून कमांडर भावेश जोशी के साथ खेमन दास और विकास मरकाम गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा जिले में तेज रफ्तार वाहनों के बढ़ते कहर का एक और उदाहरण है
मौके से भागे पिकअप सवार
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार छात्रों और पिकअप के बीच टक्कर हुई। टक्कर के बाद पिकअप मौके पर रुका, और उसके पीछे आ रहे एक बाइक व कार सवार बाल-बाल बच गए।
पिकअप में सवार करीब सात लोग नीचे उतरे, लेकिन भीड़ जमा होते ही वे मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को सड़क किनारे किया और वरदान एम्बुलेंस की मदद से उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।