छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पत्नी और बहन संपत्ति के लिए श्मशान घाट से अस्थियां चुराकर ले गईं। पत्नी और बहन ने अस्थियों का विसर्जन नहीं होने दिया। श्मशान घाट से अस्थियां चुराने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
वहीं अस्थियां चोरी होने के बाद मृतक के छोटे-छोटे बच्चे खाली कलश लेकर थाने पहुंचे हैं। बच्चों का कहना है कि मां और बुआ संपत्ति हड़पना चाहती हैं। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया में बाधा डाल रही हैं। अस्थियां वापस दिलाने और कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम आलोक ठाकरे है, जो भारतीय नगर के रहने वाले थे। आलोक ठाकरे ठेकेदारी का काम करते थे। उनके पिता अशोक ठाकरे और मां की मौत हो चुकी है। आरोप है कि आलोक की मौत के बाद संपत्ति के लिए अस्थियों की चोरी गई है।
अब सिलसिलेवार पढ़िए अस्थि चुराने की पूरी कहानी
दरअसल, भारतीय नगर के ठेकेदार आलोक ठाकरे का 15 जनवरी को निधन हो गया। इसके बाद बेटे प्रथमेश ने मोहल्लेवालों और केयर टेकर मयंक वर्मा के साथ मिलकर भारतीय नगर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया, लेकिन अंतिम संस्कार में कोई रिश्तेदार नहीं आए।
17 जनवरी को जब बच्चे और मोहल्लेवाले अस्थि संचय के लिए मुक्तिधाम पहुंचने वाले थे। इससे पहले ही मृतक की पत्नी खुशबू ठाकुर और उसकी बहन ज्योति पाण्डेय वहां पहुंच गईं। दोनों ने मुक्तिधाम में ठंडे पड़ चुके चिता से अस्थियों को बटोरा और झोले में भरकर ले गईं।
मुक्तिधाम से अस्थियां गायब मिली
मृतक के बेटे प्रथमेश ठाकुर ने बताया कि जब वह मोहल्लेवालों के साथ मुक्तिधाम पहुंचे, तब उन्हें अस्थियां गायब मिलीं। उन्होंने मुक्तिधाम परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी वीडियो में दोनों महिलाएं अस्थियां चोरी कर ले जाती दिखीं।
इसके बाद बच्चों ने गंगा में प्रवाहित करने अपनी मां से पिता की अस्थियां मांगी, लेकिन प्रथमेश ठाकुर की मां और बुआ ने अस्थियां देने से इनकार कर दिया। इससे परेशान होकर मृतक के बेटे प्रथमेश ने मोहल्लेवालों के साथ सिविल लाइन थाने में शिकायत की।
बुआ और मां संपत्ति हड़पने के लिए आई हैं- प्रथमेश ठाकुर
इस दौरान प्रथमेश ठाकुर ने कहा कि मां खुशबू ठाकुर और बुआ ज्योति पाण्डेय पापा की संपत्ति हड़पना चाहती हैं। इतने दिनों तक वह घर नहीं आईं। अंतिम संस्कार में भी नहीं आईं। अब पापा की मौत के बाद सपंत्ति हड़पने आई हैं। पुलिस से अस्थियां वापस दिलाने की गुहार लगाई।
प्रथमेश ठाकुर ने पुलिस को बताया कि उनकी मां 3 साल पहले हमें पिता के पास छोड़कर कहीं चली गई थी। पिता अकेले उनका पालन-पोषण कर रहे थे। बुआ ज्योति पांडेय ने भी किसी दूसरी जाति के लड़के से शादी कर ली है। पिता की मौत के बाद पैसों के लालच में वापस आए हैं। उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं।
पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई
वहीं मामले में सिविल लाइन टीआई एसआर साहू का कहना है कि मामला पारिवारिक और संपत्ति विवाद से जुड़ा है। श्मशान घाट के सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।