छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के मोहरसोप प्राइमरी स्कूल में युवक को किराए पर टीचर रखने वाले हेडमास्टर को डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। हेडमास्टर ने 12वीं पास एक युवक को किराए पर रखकर अपने स्थान पर स्कूली बच्चों को पढ़ाने भेजा था। इस मामले में बीईओ ने जांच रिपोर्ट डीईओ सूरजपुर को भेजी थी। हेडमास्टर की लापरवाही मिलने पर डीईओ ने यह कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, ओड़गी ब्लॉक के मोहरसोप प्राइमरी स्कूल में हेडमास्टर डीएस सिंह ने बच्चों को पढ़ाने के लिए किराए का शिक्षक रख लिया था। मोहरसोप का यह स्कूल एकल शिक्षक वाला है। यहां केवल एक ही हेडमास्टर पोस्टेड है। स्कूल में पहली से पांचवीं कक्षा तक कुल 52 बच्चे पढ़ते हैं। 15 जनवरी को जब मीडियाकर्मी स्कूल पहुंचे तो हेडमास्टर की जगह युवक बच्चों को पढ़ाते मिला।
डीईओ ने कराई जांच, किया सस्पेंड
इस मामले में सूरजपुर डीईओ अजय मिश्रा ने मामले की जांच कराई। ओड़गी बीईओ प्रदीप सिंह ने जांच रिपोर्ट डीईओ को भेेजा। जांच में हेडमास्टर ने बिना अनुमति बाहरी युवक को किराए पर रखने, बिना अधिकारियों को जानकारी दिए ट्रेनिंग में जाने की पुष्टि हुई।
हेडमास्टर की लापरवाही मिलने पर डीईओ ने हेडमास्टर डीएस सिंह को सस्पेंड कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय प्रेमनगर निर्धारित किया गया है।
बिना जानकारी दिए ट्रेनिंग में गए थे हेडमास्टर
ओड़गी बीईओ प्रदीप सिंह ने बताया कि, नोटिस के जवाब में हेडमास्टर यह नहीं बता सके कि उन्होंने किसी अन्य युवक को क्यों किराए पर रखा था। डीएस सिंह के निलंबन के बाद प्रायमरी स्कूल शिक्षक विहीन हो गया है। वहां दूसरे स्कूल के शिक्षक को अटैच किया गया है, जहां दो शिक्षक पोस्टेड थे।