कोंडागांव जिले के ग्राम खड़का निवासी संजू मरकाम का चयन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में हुआ

Chhattisgarh Crimesकोंडागांव जिले के ग्राम खड़का निवासी संजू मरकाम का चयन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में हुआ है। एक साधारण किसान परिवार से आने वाले संजू ने यह सफलता हासिल कर अपने परिवार और जिले का मान बढ़ाया है।

संजू मरकाम का चयन वर्ष 2024-25 की एसएससी जीडी परीक्षा के माध्यम से हुआ है। उनके पिता किसान हैं और माता-पिता पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन उन्होंने संजू की पढ़ाई और सपनों को पूरा करने में पूरा सहयोग दिया।

संजू ने अर्थशास्त्र विषय में मास्टर डिग्री तक की पढ़ाई पूरी की है। बचपन से ही उन्हें वर्दी से खास लगाव था और वे देशसेवा का सपना देखते थे। पढ़ाई के साथ-साथ वे अपने पिता के साथ खेती-किसानी में भी हाथ बंटाते थे।

उन्होंने लक्ष्य कोचिंग के पहले बैच में प्रवेश लिया था और प्रवेश परीक्षा में 19वां स्थान प्राप्त किया था। कोचिंग में शामिल होने के बाद संजू ने अनुशासन, निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया।

संजू का मानना है कि लक्ष्य कोचिंग संस्था जिले के युवाओं के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रही है। पहले युवाओं को महंगी कोचिंग के लिए रायपुर या बिलासपुर जैसे बड़े शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें जिले में ही गुणवत्तापूर्ण तैयारी का अवसर मिल रहा है।