
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बड़े और छोटे कबाड़ कारोबारियों की दुकानों और गोदामों में छापा मारा। इस दौरान लाखों रुपए का अवैध कबाड़ जब्त किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अपने-अपने इलाकों में कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि शहर का सबसे बड़ा कबाड़ गोदाम गढ़उमरिया रोड पर स्थित है। वहां पुलिस की टीम सुबह पहुंची और जांच शुरू की।
जांच के दौरान कबाड़ स्थल से पुरानी मोटरसाइकिल और साइकिल, सरिया, बड़े-बड़े लोहे के सामान और कई कीमती गाड़ियों के पार्ट्स बरामद किए गए हैं। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि पुलिस ने कितने रुपए का अवैध कबाड़ जब्त किया है। पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी है।
2 दिन पहले एसपी ने ली थी क्राइम मीटिंग दो दिन पहले एसपी ने क्राइम मीटिंग ली थी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों की बैठक की थी। इस बैठक में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए थे। बताया जा रहा है कि इन्हीं निर्देशों के तहत बुधवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की जा रही है।