छत्तीसगढ़ के धमतरी में नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों ने नगर निगम के एक टैंकर को निजी उपयोग में दिए जाने के आरोप पर एक निजी कॉलोनी में दबिश दी। कांग्रेसी पार्षद इस मामले में कलेक्टर से कार्रवाई की मांग कर रहे

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी में नेता प्रतिपक्ष और पार्षदों ने नगर निगम के एक टैंकर को निजी उपयोग में दिए जाने के आरोप पर एक निजी कॉलोनी में दबिश दी। कांग्रेसी पार्षद इस मामले में कलेक्टर से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पार्षदों का आरोप है कि टैंकर का उपयोग डेढ़ माह से एक निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल के लिए किया जा रहा था।

आरोप है कि धमतरी नगर निगम का यह टैंकर निगम क्षेत्र से बाहर ग्राम पंचायत रत्नाबांधा की रोहरा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल के लिए पिछले डेढ़ महीने से लगातार इस्तेमाल हो रहा था। इस संबंध में आसपास के निवासियों और जागरूक नागरिकों ने नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर से शिकायत की थी, जिसके बाद वे पार्षदों के साथ मौके पर जायजा लेने पहुंचे।

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप- निगम का टैंकर निजी काम में इस्तेमाल

नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने आरोप लगाया कि नगर निगम का टैंकर पिछले डेढ़-दो महीने से सत्ता में बैठे किसी व्यक्ति की निजी कॉलोनी में बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां वार्डों में पानी की किल्लत रहती है और पार्षदों की मांग पर भी टैंकर उपलब्ध नहीं होते, वहीं दूसरी ओर निजी काम के लिए टैंकर का उपयोग किया जा रहा है

नेता प्रतिपक्ष बोले- जनप्रतिनिधि पद का दुरुपयोग कर रहे

सोनकर ने यह भी बताया कि सेना भर्ती के दौरान नगर निगम ने टैंकरों की कमी का हवाला देकर आमदी नगर पंचायत से टैंकर मंगवाकर पानी की आपूर्ति की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि धमतरी नगर निगम के टैंकर का उपयोग सत्ता में बैठे जनप्रतिनिधि द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर कॉलोनी के बाउंड्री वॉल के लिए किया जा रहा है।

इस संबंध में जल विभाग के सभापति अखिलेश सोनकर ने बताया कि वे अभी शहर से बाहर हैं। निगम लौटने पर वे इस मामले की जानकारी लेंगे।

Exit mobile version