
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 18 जनवरी की रात करीब 10 बजे तरौद चौक से आगे नेशनल हाईवे पर हुई। आरोपी गजेंद्र केवट (27 वर्ष) ने खड़े ट्रक क्रमांक CG10 BY-6839 के ड्राइवर प्रहलाद महंत के केबिन में घुसकर उसके साथ हाथ-मुक्कों और बेल्ट से मारपीट की।
मारपीट के बाद आरोपी ने चालक की जेब से 3 हजार रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।
आधार कार्ड से पहचान कर आरोपी को पकड़ा
घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस को आरोपी का आधार कार्ड मिला। इससे उसकी पहचान गजेंद्र केवट निवासी हिर्री, थाना मस्तुरी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी गजेंद्र केवट ने लूट की घटना को स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई चमड़े की बेल्ट और लूटी गई राशि में से 1,500 रुपए बरामद किए।
पुलिस के अनुसार, आरोपी गजेंद्र केवट आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।