बलौदाबाजार जिले में पलारी-आरंग मार्ग पर बुधवार सुबह एक सड़क दुर्घटना हुई। भरूवाडीह नाला के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चीखली निवासी ये दोनों युवक पलारी की ओर जा रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक कथित तौर पर शराब के नशे में थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दूर जा गिरे। एक युवक के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि दूसरा भी घायल हुआ है। हादसे के बाद स्थानीय निवासियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस सेवा को सूचना दी। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो का चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। गिधपुरी पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रही है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।