भिलाई में एक बार फिर चलती ट्रेन पर पथराव की घटना सामने आई है। खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच सोमवार शाम राजधानी एक्सप्रेस पर अज्ञात लोगों ने पत्थर फेंक दिए। इस घटना में ट्रेन के इंजन के सामने लगा कांच क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें दरार आ गई।
गनीमत रही कि पथराव के दौरान लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को कोई चोट नहीं आई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानिए क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के अनुसार, राजधानी एक्सप्रेस (12441) बिलासपुर से नई दिल्ली जा रही थी। सोमवार शाम करीब 4 बजे ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग से गुजर रही थी। जैसे ही ट्रेन खुर्सीपार गेट पार कर पावर हाउस की ओर बढ़ी, तभी अचानक अज्ञात लोगों ने ट्रेन के इंजन की ओर पत्थर फेंक दिए।
एक पत्थर सीधे इंजन के सामने लगे कांच पर लगा। जिससे कांच में दरार आ गई। अचानक हुई इस घटना से कुछ देर के लिए लोको पायलट और सहायक लोको पायलट घबरा गए, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ाया।
आरपीएफ ने शुरू की जांच
घटना की सूचना तत्काल लोको पायलट द्वारा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को दी गई। सूचना मिलते ही आरपीएफ हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की गई। भिलाई-3 आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि अज्ञात पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पथराव खुर्सीपार क्षेत्र की ओर से किया गया।
घटना के बाद आरपीएफ की टीम ने खुर्सीपार और आसपास के इलाकों में सघन पतासाजी शुरू कर दी है। इलाके की झुग्गी बस्तियों में भी तलाशी अभियान चलाया गया और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास निगरानी बढ़ा दी गई है। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।
आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी खुर्सीपार क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटना हो चुकी है। उस मामले में एक अपचारी बालक को पकड़कर कार्रवाई की गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं