जांजगीर चांपा जिले में नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी सुनील कश्यप (20 साल) 13 साल की लड़की को घर से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। जहां उसने शादी का झांसा दिया और उससे संबंध बनाए।
मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। 3 दिन बाद ग्राम पचरी में लड़की आरोपी के घर पर मिली। जहां पुलिस ने आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को परिजनों को सौंप दिया है।
बेटी नहीं मिली तो परिजन थाने पहुंचे
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने बलौदा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को उनकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी, तभी कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान, पुलिस टीम ने नाबालिग बालिका की तलाश की। इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि बालिका ग्राम पचरी निवासी सुनील कश्यप के घर पर है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया।
शादी का झांसा देकर बनाएं संबंध
नाबालिग बालिका ने पूछताछ में बताया कि सुनील कश्यप उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद मामले में पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं।
पुलिस हिरासत में लेकर सुनील कश्यप से पूछताछ की गई। उसने नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने का अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।