फर्जी पट्टा निरस्त न होने पर धरने पर बैठा ग्रामीण

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले के वाड्रफनगर अनुविभाग अंतर्गत ग्राम बसंतपुर निवासी रामहरी गुप्ता ने सोमवार से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय के सामने फर्जी पट्टा निरस्त न किए जाने के विरोध में धरने पर बैठा हुआ है। सूचना मिलने पर वाड्रफनगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की।

जानकारी के अनुसार, रामहरी गुप्ता ने साल 2023-24 में धनवार राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित भूमि पर विशाल कश्यप की ओर से कथित रूप से फर्जी पट्टा बनाए जाने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की थी।

इस शिकायत पर वाड्रफनगर तहसीलदार ने एक टीम गठित कर जांच कराई। जांच में शिकायत सही पाई गई। जांच के बाद सभी संबंधित दस्तावेज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) वाड्रफनगर को सौंप दिए गए थे।

एसडीएम कार्यालय भी भेजी गई थी फाइल

अनुविभागीय अधिकारी ने पट्टा निरस्ती की कार्रवाई करते हुए फाइल बलरामपुर एसडीएम कार्यालय भेजी थी। हालांकि, एसडीएम कार्यालय ने यह कहते हुए फाइल वापस कर दिया कि समिति से पट्टा निरस्ती का आदेश अभी तक पारित नहीं हुआ है।

3 दिनों का दिया था अल्टीमेटम

रामहरी गुप्ता का आरोप है कि एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी समिति ने फर्जी पट्टा निरस्त नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावानी दी थी कि अगर तीन दिनों के भीतर पट्टा निरस्ती

का आदेश जारी नहीं किया गया, तो वे धरना प्रदर्शन करेंगे।

फर्जी पट्टा जल्द निरस्त की मांग

समय-सीमा समाप्त होने के बाद उन्होंने सोमवार से एसडीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। रामहरी गुप्ता ने प्रशासन से मांग की है कि समिति से फर्जी पट्टा जल्द निरस्त कराकर एसडीएम कार्यालय भेजा जाए, ताकि पूरे मामले का विधिवत निराकरण हो सके।

Exit mobile version