छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छालीवुड) से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (छालीवुड) से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मशहूर फिल्म निर्माता मोहित साहू पर उनकी कथित पत्नी ने गंभीर मारपीट का आरोप लगाया है।

पीड़िता लहूलुहान हालत में थाने पहुंची, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवती का आरोप है कि मोहित साहू ने उससे शादी का झांसा देकर उज्जैन ले जाकर विवाह किया और फिर दूसरी शादी की बात कहकर उससे मुकर गया।विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। मारपीट जब कॉलोनी की सिक्योरिटी गार्ड पहुंची निर्माता मोहित साहू ने उससे माफी मांगी और उसके पैर छुए, ताकि घटनाक्रम किसी को पता ना चले।

अब पढ़े क्या है पूरा मामला

मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार घटना भाटागांव स्थित सिल्वर ओक अपार्टमेंट के ब्लॉक-410 में हुई। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उज्जैन से लौटने के बाद मोहित साहू का व्यवहार अचानक बदल गया।

जब उसने शादी को लेकर सवाल किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हमले में युवती के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने मुलाहिजा के लिए भेजा अस्पताल

मारपीट के बाद पीड़िता किसी तरह लहूलुहान हालत में पुरानी बस्ती थाना पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। सामने आए वीडियो में युवती के सिर से खून बहता साफ देखा जा सकता है। वीडियो में यह भी प्रतीत होता है कि उस पर किसी ठोस वस्तु से हमला किया गया है। घटना के बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी मोहित साहू की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट, वीडियो फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिल्म निर्माता मोहित साहू के खिलाफ शिकायत मिलने की पुष्टि पुरानी बस्ती थाना प्रभारी ने की है।