छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्नैक कैचर्स की टीम 5 अजगरों का रेस्क्यू किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्नैक कैचर्स की टीम 5 अजगरों का रेस्क्यू किया है। पांचों अजगर एक साथ किसान के खेत में निकले थे। खेत में दरार पड़े बिलों में घुस रहे थे। रेस्क्यू टीम ने करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा। मामला पुसौर ब्लॉक के जामपाली गांव का है।

जानकारी के मुताबिक पकड़े गए अजगर करीब 15-15 किलो ग्राम के हैं। इनके लंबाई 8-10 फीट की है। सभी अजगर बहुत फुर्तीले थे। खेत में पानी घुसने की वजह से बाहर निकले थे। खेत में शिकार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे।

स्नैक कैचर्स की टीम को देखकर इधर-उधर तेजी से भाग रहे थे। स्नैक कैचर्स की टीम को फुफकार कर डराने की कोशिश की। इसके पहले भी रायगढ़ में अजगर के 21 बच्चे मिले थे। अजगर के बच्चों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया था।

जानिए अजगर कब निकले और कैसे रेस्क्यू किया गया ?

दरअसल, रायगढ़ जिले में के पुसौर ब्लॉक के जामपाली गांव में चित्रसेन चौहान का खेत है। चित्रसेन चौहान रोजाना खेत जाते हैं। खेत में पानी डाल रहे थे, तभी उन्हें एक साथ 5 अजगर दिखे। अजगरों को देखकर वह घबरा गए। ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

जामपाली गांव में एक साथ 5 अजगर निकले की वजह से ग्रामीण डरने लगे। खेतों में जाने से घबरा रहे थे। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर पकड़ने की डिमांड की। ऐसे में गांव के अन्य ग्रामीण युवाओं ने स्नैक रेस्क्यू टीम को कॉल किया।