छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार को 2 DVCM मेंबर सहित 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शुक्रवार को 2 DVCM मेंबर सहित 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सभी पर कुल 47 लाख रुपए का इनाम था। रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के सामने नक्सलियों ने अपने हथियार सौंपे। उन्होंने सभी को मुख्यधारा में लौटने पर बधाई दी।

सरेंडर करने वालों में 2 पुरुष और 7 महिला नक्सली शामिल हैं। जो अपने साथ 2 इंसास राइफल, 2 एसएलआर राइफल, एक-एक कार्बाइन और भरमार बंदूक, 9 मैगजीन, 67 जिंदा कारतूस और अन्य सामान लेकर आए। आईजी ने दावा किया कि रायपुर रेंज अब नक्सल मुक्त हो चुका है।

4 दिनों पहले गरियाबंद जिले में 9 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें डीवीसी सदस्य बलदेव और अंजू भी शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपए का इनाम घोषित था। सरेंडर नक्सली ओडिशा बॉर्डर पर सक्रिय थे।

एसपी कार्यालय में हुआ आत्मसमर्पण

जानकारी के मुताबिक, यह आत्मसमर्पण धमतरी जिले के एसपी कार्यालय में हुआ। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली नगरी एरिया कमेटी, सीतानदी एरिया कमेटी, मैनपुर एलजीएस और गोबरा एलओएस में एक्टिव थे। इसके अलावा बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, धमतरी और गरियाबंद जिलों में कई नक्सल वारदातों में शामिल रहे हैं।

नक्सलियों खिलाफ दर्ज हैं FIR

ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा पर 7, उषा उर्फ बालम्मा पर 2, रामदास मरकाम उर्फ आयता उर्फ हिमांशु पर 25, रोनी उर्फ उमा उर्फ चिन्नी हेमला पर 16, निरंजन उर्फ पोदिया पर 2, सिंधु उर्फ सोमड़ी पर 1, रीना उर्फ चिरो पर 16, अमीला उर्फ सन्नी पर 3 और लक्ष्मी पूनेम उर्फ आरती पर 1 FIR दर्ज है।

आईजी बोले- सरकार की पुनर्वास नीति से लौट रहे मुख्यधारा में

आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का सकारात्मक असर दिख रहा है। नक्सली संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौट रहे हैं। आने वाले समय में भी इस तरह के आत्मसमर्पण की संभावना है।