T-20 वर्ल्ड कप मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी बारनवापारा अभयारण्य पहुंचे

Chhattisgarh CrimesT-20 वर्ल्ड कप मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी बारनवापारा अभयारण्य पहुंचे। सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह और कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज होने वाले मुकाबले से पहले जंगल सफारी का आनंद लिया।

इस दौरान उन्होंने हिरण और अलग-अलग प्रकार के पक्षियों को देखा, जिससे वे काफी रोमांचित हुए। वन मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के आगमन की जानकारी साझा की।

उन्होंने लिखा, “बारनवापारा अभयारण्य की प्राकृतिक शांति और सुंदरता ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का मन मोह लिया। प्रकृति के बीच यह समय निश्चित रूप से उन्हें तरोताजा करके आज के महत्वपूर्ण मैच के लिए तैयार करेगा।”

मैच से पहले रिलैक्सेशन

क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टूर्नामेंट के लगातार दबाव के बीच इस तरह के छोटे ब्रेक खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होते हैं। बारनवापारा का यह दौरा न केवल खिलाड़ियों के लिए लाभदायक रहा, बल्कि इससे इस अभयारण्य को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान भी मिली है।