जशपुर पुलिस ने इब नदी से मिले अज्ञात शव के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया

Chhattisgarh Crimesजशपुर पुलिस ने इब नदी से मिले अज्ञात शव के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपी की शराब के नशे में विवाद के दौरान हाथापाई हुई थी, जिसमें चोट लगने से 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। आरोपी ने मौत के बाद शव को नदी में फेंक दिया था।

पुलिस के अनुसार, 20 जनवरी 2026 को ग्राम सरडीह के पास इब नदी में एक बुजुर्ग का शव मिला था, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामचंद्र राम (60 वर्ष), निवासी ग्राम सरडीह, चौकी सोनक्यारी, थाना सन्ना, जिला जशपुर के रूप में हुई। मृतक की पत्नी गंजो बाई (58 वर्ष) की सूचना पर पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी।

शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत का कारण हत्या बताया। इसके बाद सोनक्यारी चौकी में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिस ने दी जानकारी

चूंकि आरोपी अज्ञात था, पुलिस ने मृतक रामचंद्र के परिजनों, दोस्तों, ग्रामीणों और सहकर्मियों से गहन पूछताछ की। इसी दौरान इब नदी के पास स्थित पत्थर खदान में काम करने वाले एक ट्रैक्टर ड्राइवर ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। उसने बताया कि 19 जनवरी 2026 की शाम वह, मृतक रामचंद्र राम और आरोपी सुबोध बेक (28 वर्ष) तीनों नदी के पास एक साथ शराब पी रहे थे।

ट्रैक्टर चालक किसी आवश्यक कार्य से वहां से चला गया, जबकि रामचंद्र और सुबोध बेक वहीं रह गए। इस बयान के आधार पर पुलिस ने रामचंद्र को अंतिम बार आरोपी के साथ देखे जाने की कड़ी को जोड़ा। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी सुबोध बेक को ग्राम सरडीह से हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूला

पुलिस पूछताछ में शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती और वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

शराब के नशे में विवाद के दौरान हाथापाई, मौत

आरोपी ने बताया कि घटना वाले दिन वह शराब के नशे में था। मामूली विवाद के दौरान उसकी मृतक से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों में हाथापाई हुई, जिसमें मृतक को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पर्याप्त सबूत मिलने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सोनक्यारी क्षेत्र में नदी से मिले शव के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तेजी से जांच की और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।

Exit mobile version