जशपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध धान परिवहन पर नकेल कसने की अपनी मुहिम जारी रखी

Chhattisgarh Crimesजशपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध धान परिवहन पर नकेल कसने की अपनी मुहिम जारी रखी है। इसी क्रम में, थाना लोदाम क्षेत्र में झारखंड से छत्तीसगढ़ आ रहे अवैध धान से लदे एक ट्रक को पकड़ा गया है।

पुलिस ने नेशनल हाईवे-43 पर ग्राम भलमंडा के पास नाकाबंदी कर ट्रक (क्रमांक UP-63-AT-1735) को रोका। तलाशी के दौरान, ट्रक में 415 बोरियों में कुल 207 क्विंटल धान अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 76 हजार रुपए बताई गई है।

NH-43 पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की

पुलिस के अनुसार, 22 जनवरी 2026 की रात लगभग 12 बजे थाना लोदाम पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। जानकारी दी गई थी कि झारखंड से एक संदिग्ध ट्रक में भारी मात्रा में धान लोड कर जशपुर लाया जा रहा है। इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और तत्काल NH-43 पर नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू की गई।

नाकाबंदी के दौरान, संदिग्ध ट्रक के आते ही पुलिस ने उसे रोक लिया। जांच में ट्रक के भीतर 415 बोरी धान पाया गया, जिसके परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज ड्राइवर पेश नहीं कर सका।

पूछताछ में ट्रक ड्राइवर ने अपनी पहचान वीरेंद्र शर्मा (58 वर्ष), निवासी ग्राम धुर्वा, रांची (झारखंड) के रूप में बताई। धान का मालिक विक्की गुप्ता (32 वर्ष), निवासी लोहरदगा, झारखंड बताया गया, जिसने झारखंड से छत्तीसगढ़ में धान लाने की बात स्वीकार की। वैध दस्तावेजों के अभाव में, पुलिस ने ट्रक और उसमें लदे धान को अवैध परिवहन के संदेह में जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया है।

अब तक 46 मामलों में 2700 क्विंटल से अधिक धान जब्त गौरतलब है कि एसएसपी शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जशपुर पुलिस द्वारा अब तक 46 प्रकरणों में 2700 क्विंटल से अधिक अनाधिकृत धान पकड़कर कार्रवाई की जा चुकी है, जो अवैध धान परिवहन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती को दर्शाता है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया, “छत्तीसगढ़ में अवैध धान की आमद रोकने जशपुर पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है। लोदाम क्षेत्र में एक ट्रक से 207 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया है। अवैध धान परिवहन के विरुद्ध जशपुर पुलिस की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।”

Exit mobile version