कांकेर जिले में नेशनल हाईवे-30 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। 22 जनवरी की रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्कॉर्पियो और बोलेरो वाहनों की टक्कर में बोलेरो सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, सभी घायल कोंडागांव क्षेत्र से कबीरधाम में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल जिला अस्पताल कांकेर पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो से 1 लाख की शराब मिली है।
फरार वाहन की तलाश जारी
बताया गया है कि टक्कर मारने वाला स्कॉर्पियों चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फरार वाहन की तलाश कर रही है और घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।
1 लाख की शराब कहा से आई, पूछताछ जारी
एसडीओपी मोहसिन खान ने कहा कि बोलेरो सवार सभी 14 लोग बलौदाबाजार में धार्मिक स्थान जा रहे थे। स्कॉर्पियों से टक्कर के बाद 2 लोगों की मौत हुई है। स्कॉर्पियों से करीब 1 लाख की शराब पकड़ी गई है। कहां से लाई जा रही थी इस संबंध में अभी जांच जारी है।
यह दुर्घटना ऐसे समय हुई है जब 20 जनवरी से 31 जनवरी तक 37वां सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कांकेर जिले में लगातार यह तीसरी बड़ी घटना है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।