भाजपा ने जारी किया ED एक्शन का कार्टून

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ की सियासत में इस वक्त प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्रवाई की चर्चा है। चर्चा इस वजह से क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी ED ने की है। शनिवार को इसे लेकर एक कार्टून भी भाजपा ने जारी किया, दरअसल शुक्रवार को जब बघेल के बेटे को पकड़ा गया तो उस दिन उसका जन्मदिन था।

अब प्रदेश में इसे लेकर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन की तैयारी में है। भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया जा रहा है कि जानबूझकर भूपेश बघेल के खिलाफ ED की मदद से ऐसी कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री और पूर्व मंत्री ने शनिवार को इस मामले में बयान दिए। भाजपा और कांग्रेस के सभी बड़े नेता इस पूरे मामले को लेकर अब आमने-सामने हैं

कांग्रेस का ये है आराेप कांग्रेस पार्टी की ओर से ED के एक्शन के बाद कहा गया- मोदी – विष्णु की जोड़ी ने लोकतंत्र को शर्मसार करने का काम किया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल पर दबाव बनाने और विपक्ष की आवाज को दबाने उनके पुत्र श्री चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी की गई है। केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा के सत्ता में बने रहने का एक हथकंडा बन चुका है।

लेकिन, जो घटना छत्तीसगढ़ में घटी है यह प्रदेश की राजनीति में कभी नहीं हुआ। अपने अहंकारी रवैए से छत्तीसगढ़ के वातावरण को दूषित करने और प्रदेश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खंडित करने का भाजपा का यह कुत्सिक प्रयास जनता के सामने है। कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है।