
जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि, जब आम नागरिकों पर ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, तो मंत्री और जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती ? हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा न।
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर मंत्री गजेंद्र यादव की जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने मंत्री गजेंद्र यादव के बिना हेलमेट बाइक चलाने पर गुस्सा जाहिर किया है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि, ट्रैफिक नियम क्या सिर्फ आम जनता के लिए ही है?
दुर्ग पुलिस जहां आम लोगों के चालान तुरंत काट देती है, वहां एक मंत्री के बिना हेलमेट बाइक चलाने पर पुलिस की चुप्पी सवालों के घेरे में है। कई यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा कि, मंत्री जी हेलमेट तो लगा लेते, आप पर कौन करेगा कार्रवाई?
जानिए फेसबुक पर यूजर्स किस तरह जता रहे नाराजगी
- मधुसूदन यादव नाम के यूजर ने लिखा कि, भैया अभी सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है, लेकिन आप बिना हेलमेट के हैं। चालान तो आपका भी बनता है, पर आप पर कार्रवाई कौन करेगा?
- संदीप ताम्रकार नाम के एक यूजर्स ने लिखा कि, माननीय मंत्री जी को बिना हेलमेट के वाहन नहीं नहीं चलाना चाहिए, मंत्री जी ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करेंगे तो संतरी की क्या हिम्मत है चालान काटने की?
- विक्की साहू के एक यूजर ने लिखा है कि देखते हैं अब नेता जी का चालान आएगा या नहीं?
- विजय गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा कि अब अगर पुलिस चालान काटे तो ये ही वीडियो दिखाना है, सेव कर के रख लो।
- धनेश कुमार वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि मंत्री महोदय हेलमेट कहां है, आम आदमी का तो चालान कट जाता।
- मनोज साहू नाम के यूजर ने लिखा है कि हेलमेट आम लोगों के लिए, नेता मंत्री के लिए क्यों?
- डोमेश्वर कुमार साहू ने लिखा कि ये क्या शिक्षा मंत्री है, गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग भी नहीं करते।
- विजेंद्र बर्मन नाम के यूजर लिखते हैं कि आप करोड़ों जनता के आइडल हैं और आप बिना सेफ्टी हेलमेट के बाइक चला रहे हैं।
- विकास चंद्राकर नाम के यूजर लिखते हैं कि चालान आम आदमी के लिए है। सीजी के मंत्री-जी के लिए नहीं। क्या यही अच्छे दिन है?
- वैभव चंद्राकर नाम के यूजर ने लिखा कि अब किसी को पुलिस हेलमेट के लिए नहीं रोकना चाहिए, मंत्री खुद बिना हेलमेट घूम रहे हैं।
मंत्री के अलावा बाकी लोग भी बिना हेलमेट के दिखे
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बिना हेलमेट बाइक चला रहे हैं। उनके साथ पीछे-पीछे चल रहे अन्य लोग भी बिना हेलमेट नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस और प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
पुलिस के आला अधिकारी स्कूल-कॉलेजों में कार्यशालाएं आयोजित कर छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं और हेलमेट पहनने की सलाह दे रहे हैं।
स्कूल के बाहर स्टूडेंट्स के काटे जा रहे चालान
इधर, दुर्ग पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती से कार्रवाई कर रही है। जिले में स्कूलों के बाहर छात्रों के चालान काटे जा रहे हैं। आम नागरिकों से भी बिना हेलमेट के चालान वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं, जिला प्रशासन ने पेट्रोल पंपों पर भी सख्ती की है। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है।