
दरअसल, सुरती पटेल के घर में लंबे समय से युवक-युवतियों का आना-जाना लगा रहता था। संदिग्ध गतिविधियों को लेकर मोहल्लेवालों ने कई बार विरोध किया। आरोप है कि मकान मालकिन बस्तीवासियों से गाली-गलौज करती और धमकी देती थी कि यह मेरा मकान है, मैं जो भी करूं।
सुरती पटेल की धमकी और संदिग्ध गतिविधियों से मोहल्ले के लोग परेशान थे। उन्होंने शुक्रवार को थाने में शिकायत की। शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस ने शनिवार को दबिश दी। मकान के अंदर मौजूद युवक-युवतियां भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सभी को पकड़ा। मौके से आरोपियों की गिरफ्तारी
वहीं पुलिस ने मौके से हरदी बाजार के रहने वाले ईश्वर कुमार, नील कुमार यादव, बैगिनडबार के रहने वाले राज दास महंत, मकान मालकिन सुरती पटेल और 4 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद सभी को थाने लाया गया। सभी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर विधिवत अरेस्ट किया।
वहीं, वार्ड नंबर- 36 के पार्षद अजय गोड समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी सिविल लाइन थाने पहुंचे। कड़ी कार्रवाई की मांग की। पार्षद ने कहा कि लंबे समय से अवैध गतिविधियों के कारण इलाके का माहौल खराब हो रहा था, जिससे बच्चों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।